भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,456 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 86 हजार 946 हो गई है. अभी तक राज्य में 8 लाख 48 हजार 960 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32 हजार 216 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 1 हजार 973 संगरोध से हैं, जबकि 1 हजार 483 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 499 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 118 तथा बालेश्वर जिले में 174 संक्रमित मिले हैं. बरगड़ जिले में 69 संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक जिले में 194, जबकि बलांगीर जिले में 28 संक्रमित की पहचान की गई है. बौध से 25, कटक जिले में 480 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 11, ढेंकानाल जिले में 57 संक्रमित मिले हैं. गजपति जिले में 17, गंजाम जिले में 19, जगतसिंहपुर जिले में 81 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 267 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 20 संक्रमितों की पहचान की गई है. कलाहांडी जिले में 21 संक्रमित मिले हैं, जबकि कंधमाल जिले में 31 संक्रमित मिले हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 147 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में 73 संक्रमितों की पहचान हुई है. खुर्दा जिले में 499 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 81, मालकानगिरि जिले में 82 संक्रमित मिले हैं. मयूरभंज जिले में 180, नवरंगपुर जिले में 42 संक्रमित मिले हैं, जबकि नयागढ़ जिले में 126 संक्रमित की पहचान की गई है. नूआपड़ा जिले में 16, पुरी जिले में 289 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 56, संबलपुर जिले में 39, सोनपुर से 43 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी तरह सुंदरगढ़ जिले में 90 व स्टेट पूल में 81 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 16 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 360 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 21,53,350 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.