पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के स्नान पूर्णिमा को लेकर धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जायेगी. स्नान पूर्णिमा 24 जून को मनाई जाएगी. पुरी सब-कलेक्टर भवतरन साहू ने निषेधाज्ञा जारी की है, जो 23 जून की रात 10 बजे से 25 जून की दोपहर दो बजे तक प्रभावी रहेगी. हालांकि अनुष्ठान श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. कोविद-19 महामारी के कारण किसी भी भक्त को स्नान यात्रा समारोह देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
केवल वे सेवायत ही अनुष्ठान में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने कोविद वैक्सीन की दोहरी खुराक ली है. इसके अलावा, स्नान पूर्णिमा अनुष्ठान में भाग लेने वाले सेवायतों को कोविद परीक्षणों से गुजरना होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

