Home / Odisha / अनुगूल जिले में कुपोषण के मामले का प्रशासन ने लिया संज्ञान

अनुगूल जिले में कुपोषण के मामले का प्रशासन ने लिया संज्ञान

  • अनुगूल जिला प्रशासन ने की कुपोषित बच्चे की चिकित्सा व्यवस्था

  • खानाबदोश जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए हुई पुनर्वास के लिए व्यवस्था

अनुगूल. अनुगूल जिले में तालचेर इलाके में एक परिवार के एक बच्चे के कुपोषित दिखाई देने की खबरों के बाद जिला प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तालचेर के उपजिलाधिकारी विश्वरंजन रथ ने बताया कि पति, पत्नी और तीन बच्चों वाला यह परिवार अनुगूल जिले में मूल निवासी नहीं है. वे खानाबदोश जीवन जीते हैं और करीब 15 दिन पहले जिले में आए. पुरुष स्क्रैप इकट्ठा करता है और महिला अपने बच्चों के साथ सड़कों पर भीख मांगती है.

लगभग आठ दिन पहले उन्हें एक स्थानीय एनजीओ ने देखा और तालचेर की एक झुग्गी में उनका पुनर्वास किया और स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया. इसके बाद उन्हें तालचेर नगर पालिका द्वारा राशन प्रदान किया गया.

तीन बच्चों में से एक कुपोषण से पीड़ित लग रहा था, तो प्रशासन ने उसके मेडिकल चेकअप की व्यवस्था की. कोविद-19 परीक्षण के लिए परिवार के सभी चार सदस्यों के नमूने एकत्र किए गए हैं और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

रथ ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर मां और बच्चे को उचित इलाज के लिए अनुगूल के जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा या उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share this news

About desk

Check Also

शेखावत ने किए श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन

सर्वजनों के कल्याण की प्रार्थना की केंद्रीय मंत्री ने कोर्णाक के सूर्य मंदिर में देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *