भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा के तुलसी क्षेत्र स्थित सिद्ध बलदेवजीउ जी की प्रसिद्ध रथयात्रा का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से प्रयास करे. वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा ने यह बात कही.
पंडा ने कहा कि श्रीक्षेत्र पुरी के विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के साथ साथ केन्द्रापड़ा स्थित तुलसी क्षेत्र के सिद्ध बलदेवजीउ जी की रथायात्रा के साथ अनेक धार्मिक सामंजस्य है. सिद्ध बलदेवजीउ जी की रथयात्रा का एक विशेष परिचय रहा है. इस रथयात्रा का अनगिनत भक्तों व विशेष कर केन्द्रापड़ा के लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है. इसे ध्यान में रखकर दोनों केन्द्र व राज्य सरकार के कोविद गाइडलाइन का अनुपालन कर सिद्ध बलदेवजीउ जी की रथयात्रा का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार को अपनी ओर से प्रयास करना चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
