भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4339 पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 700 संक्रमित मिले हैं. कुल पाजिटिव मामलों में संगरोध केंद्र से 2475 तथा स्थानीय संक्रमण के 1864 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 226, बालेश्वर जिले में 296, बरगढ़ जिले में 68, भद्रक जिले में 209, बलांगीर जिले में 53, बौध जिले में 54, कटक जिले में 480, देवगढ़ जिले में 26, ढेंकानाल जिले में 144, गजपति जिले में 36, गंजाम जिले में 29, जगतसिंहपुर जिले में 143, जाजपुर जिले में 207, झारसुगुड़ा जिले में 13, कलाहांडी जिले में 62, कंधमाल जिले में 62, केंद्रापड़ा जिले में 181, केंदुझर जिले में 92, खुर्दा जिले में 700, कोरापुट जिले में 65, मालकानगिरि जिले में 50, मयूरभंज जिले में 158, नवरंगपुर जिले में 78, नयागढ़ जिले में 149, नुआपड़ा जिले में 14, पुरी जिले में 255, रायगड़ा जिले में 64, संबलपुर जिले में 54, सोनपुर जिले में 84, सुंदरगढ़ जिले में 178 तथा स्टेट पूल में 109 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 7733
अब तक कुल परीक्षण 12720932
अब तक कुल पाजिटिव 856121
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 796799
अब तक कुल मौत 3,346
अब तक कुल सक्रिय मामले 55923