
संबलपुर। ग्रीन सिटी गोल्फ द्वारा रांची में आयोजित राय बहादूर हरकचंद जैन मेमोरियल ट्रॉफी चैंपियनशीप (ग्रीन सिटी गोल्फ 2020 क्लब चैंपियनशीप) में एमसीएल के राजतोदय सिंह, एस के लाल, विनायक जामवाल एवं बिरादर विजय कुमार अन्नाराव को लेकर गठित टीम ने चैंपियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 230 गोल्फरों ने भाग लिया था। इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के सीएमडी श्री भोलानाथ शुक्ला, निदेशक तकनीकी, संचालन एवं अध्यक्ष गोल्फ क्लब महानदी ओ पी सिंह ने एमसीएल के गोल्फ टीम को अनेक शुभकामना प्रदान किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
