-
विदेश से इकमो मशीन लाने के लिए टेंडर
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में जीवन रक्षा करने के लिए इस्तमाल होने वाले इकमो मशीन शीघ्र लायी जाएगी. सीएसआर कोष से इस मशीन को लगाया जाएगा. इस मशीन को लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास ने यह जानकारी दी.
उधर, डीएमईटी डा सीबीके मोहंती ने कहा कि भारत में इसीएमओ मशीन तैयार नहीं होती है. इस कारण इस मशीन को विदेश से लाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

