-
लाकडाउन शुरू होने के बाद से ही इस कार्य में लगे हैं स्वयंसेवी
भुवनेश्वर. लाकडाउन के कारण जहां चारों और लोगों को दिक्कतें आ रही हैं, वहीं भुवनेश्वर शहर में घुमंतु पशुओं को भी भोजन की किल्लत हो रही है. इसके साथ-साथ दिव्यांग, मानसिक रुप से बीमार लोगों को भी भोजन की समस्याएं आ रही हैं. ऐसे में भुवनेश्वर के युवाओं का एक समूह लाकडाउन के बाद से ही पशुओं व दिव्यांग, मानसिक रुप से बीमार लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जुटा है. क्रांतिवीर फाउंडेशन से जुड़े स्वयंसेवी सुबह के समय पशुओं को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं तथा शाम को लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. गत 4 मई से ही लाकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ता निरंतर यह कार्य कर रहे हैं.
क्रांतिवीर फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष लेंका ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 100 से 150 स्वयंसेवी फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं. उनसे जुड़े स्वयंसेवी भुवनेश्वर के हर कोने में पशुओं को व लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह उनसे जुड़े स्वयंसेवी गाय-बैल-सांडों को खाद्य वितरित करते हैं. इसी तरह कुत्तों के लिए बिस्कुट व अन्य पका हुआ खाना वितरित करते हैं. ये कार्यकर्ता पांच-सात समूहों में निकल कर शहर के समस्त हिस्सों में पहुंच कर पशुओं को भोजन उपलब्ध कराते हैं. प्रत्येक समूह में 7 से 10 स्वयंसेवी होते हैं. शाम के समय दिव्यांग, मानसिक रुप से बीमार तथा असहाय लोगों को पका हुआ भोजन वितरित करते हैं.
लेंका ने कहा कि इस कार्य के लिए जो पैसे की आवश्यकता होती है वह अपने स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं से ही जुटाते हैं. कभी कभी उन्हें समाज से भी इस कार्य के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त भी होती है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उनके पास कभी भी पैसे की दिक्कत नहीं आयी है. आगे भी उनका यह कार्य जारी रखने की योजना है.