-
पुरी में जबतक कोरोना संक्रमण है तब तक परिषद की ओर से यह सहयोग प्रत्येक दिन चलता रहेगा – आचार्य मनोज रथ, अध्यक्ष
अशोक पाण्डेय, पुरी
मुक्तिमण्डप के ब्राह्मणों को उत्कल विद्वत परिषद लगातार मदद कर रही है. उत्कल विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य मनोज रथ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुरी में गत 05 मई से लागू लाकडाऊन के कारण श्रीजगन्नाथ मंदिर के मुक्तिमण्डप- ब्राह्मणों, पंचकोशी ब्राह्मणों, पूजकों, पण्डितों, छोटे-छोटे मंदिरों के पुजारियों, यहां तक कि साक्षीगोपाल मंदिर के पुजारियों आदि की आर्थिक हालत कोरोना संक्रमण से चलते ठीक नहीं है. ऐसे में उत्कल विद्वत परिषद ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद यह निर्णय लिया कि परिषद गत 13 मई से पुरी में जबतक कोरोना संक्रमण है, तबतक यह सहयोग प्रत्येक दिन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी. जैसा कि सर्वविदित है कि पिछले साल मार्च के आखिरी सप्ताह से पुरी धाम में व्याप्त कोरोना के कारण लगभग दो सालों से वहां पर शटडाऊन तथा लाकडाऊन है, जिसके परिणाम स्वरुप पुरी के श्रीमंदिर से लेकर सभी देवालयों के पुजारियों की हालत बहुत खराब है. आचार्य मनोज रथ के अनुसार उनकी परिषद के सामूहिक प्रयास से यह सहयोग श्रीजगन्नाथ मंदिर के मुक्तिमण्डप- ब्राह्मणों, पंचकोशी ब्राह्मणों, पूजकों, पण्डितों, पुरी के छोटे-छोटे मंदिरों के पुजारियों तथा साक्षीगोपाल मंदिर के पुजारियों आदि को प्रदान किया जा चुका है. चंदनयात्रा के दिन तथा आज 04 जून को भी यह सेवा उनके नेतृत्व में श्री विजयकृष्ण ब्रह्मा, श्री कमलाकांत आचार्य, श्री नारायण दाश तथा श्री सुकांत पण्डा आदि ने मिलकर संपन्न किया. सच तो यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक अगर कोई प्रभावित है तो ब्राह्मण, पण्डित और पुजारी समुदाय. इसलिए उत्कल विद्वत परिषद की यह ऐतिहासिक पहल अनुकरणीय मानी जानी चाहिए.