भुवनेश्वर. देश में कोरोना की दूसरी लहर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े 594 डाक्टरों की मौत हो गयी है. इनमें 22 डाक्टर ओडिशा के शामिल हैं. यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा जारी किये गये आंकड़ों में दी गयी है. कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सकों की मौत की वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है, क्योंकि यह एसोसिएशन केवल अपने साथ पंजीकृत डाक्टरों का रिकॉर्ड रखता है. कोविद महामारी के दौरान भारत में 12 लाख से अधिक अभ्यास करने वाले डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता भारी बाधाओं के खिलाफ काम कर रहे हैं और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने परिवारों से दूरी बना कर रह रहे हैं.
इस दौरान कोरोना से मारे गये 594 डॉक्टरों में से 107 की मौत दिल्ली में, 96 की बिहार में, 67 की यूपी में, 43 डाक्टरों की मौत राजस्थान में हुई है. इसके बाद झारखंड में 39, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 32-32, गुजरात में 31, पश्चिम बंगाल में 25 और ओडिशा में 22 की मौत हुई है.
इसके अलावा आईएमए के अनुसार, तमिलनाडु में कोविद-19 की लड़ाई में 21, महाराष्ट्र में 17, मध्य प्रदेश में 16, असम और कर्नाटक में 8-8, केरल और मणिपुर में 5-5, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू में 3-3 डॉक्टर शहीद हुए हैं. कश्मीर और पंजाब, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में 2-2 और पांडिचेरी और अज्ञात में 1-1 की मौत हुई है.