भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8399 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये नए सकारात्मक 8399 मामलों में से संगरोध केंद्र से 4741 तथा स्थानीय संक्रमण के 3658 मामले शामिल हैं. अनुगूल जिले में 468, बालेश्वर जिले में 240, बरगढ़ जिले में 189, भद्रक जिले में 147, बलांगीर जिले में 116, बौध जिले में 166, कटक जिले में 766, देवगढ़ जिले में 81, ढेंकानाल जिले में 451, गजपति जिले में 80, गंजाम जिले में 65, जगतसिंहपुर जिले में 269, जाजपुर जिले में 514, झारसुगुड़ा जिले में 53, कलाहांडी जिले में 190, कंधमाल जिले में 95, केंद्रापड़ा जिले में 210, केंदुझर जिले में 186, खुर्दा जिले में 1102, कोरापुट जिले में 178, मालकानगिरि जिले में 128, मयूरभंज जिले में 485, नवरंगपुर जिले में 200, नयागढ़ जिले में 223, नुआपड़ा जिले में 34, पुरी जिले में 475, रायगड़ा जिले में 292, संबलपुर जिले में 191, सोनपुर जिले में 143, सुंदरगढ़ जिले में 477, स्टेट पूल में 185 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 11095
अब तक कुल परीक्षण 11902048
अब तक कुल पाजिटिव 782131
अब तक कुल स्वस्थ हुए 692027
अब तक कुल मौत 2,831
अब तक कुल सक्रिय मामले 87220