संबलपुर। खेतराजपुर पुलिस ने स्थानीय गौड़पाड़ा में संचालित एक सट्टा अड्डा में छापामारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम अभिमन्यु मिश्र एवं रॉकी शंकर बताया गया है। दोनों आरोपी क्रमश: कृष्णानगर एवं गोलबाजार इलाके के रहनेवाले हैं। आरोपियों के पास से 2 हजार 550 रूपया एवं सट्टा के कागजात बरामद किया है। खेतराजपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दुकान में सेंध लगानेवाले बदमाश गिरफ्तार
संबलपुर। अंईठापाली पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नबालग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम नरेन्द्र नायक बताया गया है तथा वह प्रधानपाड़ा का रहनेवाला है। उनके पास से चोरी की सामग्री बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार परसों की रात आरोपियों ने अंईठापाली के दो दुकान में सेंध लगाया और हजारों की सामग्री पार कर दिया। दुकान मालिकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
संबलपुर। धनुपाली थाना अंतर्गत भवानीफील्ड इलाके में एक दसवी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका का नाम दिप्सा पटनायक बताया गया है तथा वह प्रशांत पटनायक की कन्या थी। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गणेश हाईस्कूल की छात्रा दिप्सा आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बताया जाता है कि उसपर पढ़ाई को लेकर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा था। जिससे दिप्सा परेशानी रहने लगी और इस उधेड़बून में उसे आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मामले की खबर पाकर धनुपाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रामचंडी सेवा सदन में कुलता समाज का बंधू मिलन कार्यक्रम
संबलपुर। दानीपाली स्थित रामचंडी सेवा सदन में कुलता समाज की ओर से बंधू मिलन समारोह मनाय गया। समाज की अध्यक्षा जशोवंती नायक की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सांसद नितेश गंगदेव मुख्य अतिथि एवं विधायक जयनारायण मिश्र सम्मानित अतिथि के तौरपर शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।