-
तेजी से चल रहा है रथों का निर्णाम – मंदिर प्रशासन
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
पुरी में विश्व विख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए रथों के निर्माण में लगे छह सेवायत गुरुवार को पाजिटिव पाये गये हैं. बताया जाता है कि कल 88 सेवायतों के नमूने एकत्र किए गए थे, जिनमें से छह सेवायत, जिसमें पांच भोई और एक महाराणा सेवायत शामिल हैं, की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है. संक्रमित सेवायतों को संगरोध में रखा गया है. श्रीमंदिर के लगभग 192 सेवायतों को अब तक कोरोना पाजिटिव पाया था, जिनमें से 130 ठीक हो चुके हैं.
इधर, श्री जगन्नाथ मंदिर कार्यालय ने ट्विट कर बताया कि बीते छह दिनों से रथों के चक्के में निर्माण कार्य चल रहा है. प्रभु के सेवायत बड़ी श्रद्धा के साथ रथों का निर्माण जारी रखे हुए हैं. तीन रथों के लिए आवश्यक कुल 42 तुंब में से 36 का निर्माण पूरा होने वाला है.
नीलाद्री महादयाष्टमी अनुष्ठान मनाया
पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर में आज नीलाद्री महादयाष्टमी अनुष्ठान मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि यह अनुष्ठान भगवान ब्रह्मा द्वारा शुरू किया गया था और सदियों से श्री मंदिर में मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर 108 बर्तनों के पवित्र जल के साथ देवताओं का अभिषेक किया जाता है.