
कटक : लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल लायन संपत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं अध्यक्ष मंजू सिपानी की अध्यक्षता में कटक के पास आदिवासी इलाका “रगड़ा सा सफा” नामक गांव के लोगों को उनकी सर्दियों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए लायंस क्लब आफ कटक पर्ल की सदस्याओं नें ऊनी कपड़े, जैकेट, कंबल, खाने के सामान आदि वितरित किए। अध्यक्ष लायन मंजू सिपानी, सचिव लायन रमा बजाज, लायन संतोषी चौधरी और लायन सुनीता को उनके विचारपूर्ण प्रयास के लिए धन्यवाद दिया गया। लाभार्थियों के खुश चेहरों को देखकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने मुस्कुराहट के साथ हमारे प्रयासों को स्वीकार किया एवं अपने सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस काम में लायंस पर्ल की चेयरपर्सन संपत्ति मोड़ा, पुष्पा अग्रवाल, ऊषा धनावत, कविता जैन, संतोष चांडक, विनोद नाहटा, शालिनी लखोटिया, सुनीता झुनझुनवाला, अर्चना अग्रवाल, अलका सिंघी, सरिता बुधिया, मधु बुधिया, सोनिया शर्मा, अनीशा सलत, संगीता जाजू, अरूणा चांडक, सुनीता गोयनका, जयश्री मुंधड़ा, चंदा मुंधड़ा, सरिता मुंधड़ा, उषा चांडक, बबीता चौधरी, सीमा गुप्ता, संतोष अग्रवाल, चंदा देवी संतुका, नीलम मोड़ा और संतोषी चौधरी एवं सभी सदस्याओं का पूर्ण सहयोग रहा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
