कटक. कटक मारवाड़ी समाज ने स्थानीय विडानासी अंचल में अग्निशमन सेवा केंद्र (फायर बिग्रेड ऑफिस) के पास बस्ती में रोजगार खो चुके 27 दिहाड़ी मजदूर परिवारों को चावल, दाल, आटा, चूड़ा, चीनी, नमक एवं आलू, प्याज आदि सामान भेंट किया. साथ में कोरोना से लड़ने के लिए एन-95 मास्क एवं अन्य कपड़े के मास्क भी वितरित किए गए. विडानासी बस्ती में रह रहे 84 परिवारों को रोजमर्रा की ऑक्सीजन लेवल एवं बुखार नापने के लिए तीन ऑक्सीमीटर एवं 6 थर्मामीटर प्रदान किए गए. साथ में बुखार की पारासिटामोल दवाइयां एवं विटामिन दवाइयां भी दी गईं.
मारवाड़ी युवा मंच शाखा के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शरद सांगानेरिया, पवन सेन, मनोज उदयपुरिया, अनिल कमानी, किशोर आचार्य, अमित सेन,राजू मोहंती, राजू शर्मा (माटी), दिलीप शर्मा, अनिल बाणपुरिया आदि ने पूरी मेहनत की है. इस आयोजन के लिए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी दानदाताओं का दिल से स्वागत किया. आज के इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए गोकुल चंद, प्रकाश कुमार वर्मा के प्रति आभार भी जताया है.