Home / Odisha / संबलपुर रेल मंडल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवाजाही सुनिश्चित की

संबलपुर रेल मंडल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवाजाही सुनिश्चित की

राजेश बिभार, संबलपुर

रेलवे ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवाजाही को चुनौती के रूप में लिया और मरीजों की जान बचाने और कोविद-19 की दूसरी लहर से लडऩे के लिए स्टील प्लांट से देश के विभिन्न कोनों तक सफलतापूर्वक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया। पूर्व तट रेलवे के संबलपुर मंडल ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अपने अधिकार क्षेत्र में ऑक्सीजन स्पेशल की सुरक्षित और तेज आवाजाही सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, ताकि यह रोगियों के जीवन को बचाने के लिए गंतव्यों तक जल्द से जल्द पहुंचे। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 14 मई 2021 तक संबलपुर मंडल से होकर कुल 20 ऑक्सीजन एक्सप्रेस विभिन्न स्थानों जैसे नागपुर, सिकंदराबाद, फरीदाबाद, तिरूवल्लूर एवं दिल्ली तक सूचारू रूप से परिचालित किया गया है। ग्रीन कॉरीडोर ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तेज आवाजाही के लिए बनाया गया है और कोविड-19 महामारी संकट की इस घड़ी में हमारे राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने के लिए शीर्ष स्तर पर परिचालन की निगरानी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने मंडल के सभी संबंधितों को सलाह दिया है कि इस विशेष रेलगाडिय़ों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर चलाएं, ताकी देश भर में मरीजों की जान को बचाया जा सके। इसके अलावा मंडल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के एस्कॉर्ट स्टाफ के खाने-पीने की भी बेहतर व्यवस्था किया है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *