शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक मारवाड़ी समाज एवं शहर के अन्य मारवाड़ी संगठनों ने अपने समाज एवं अन्य समाज के लोगों के लिए चौधरी बाजार स्थित जैन धर्मशाला में 33 बेड का कोविद केयर सेंटर खोला है. कटक मारवाड़ी समाज के मुख्य सलाहकार एवं कोविद केयर सेंटर के संयोजक रमण बागड़िया ने बताया कि गुरुवार को मारवाड़ी समुदाय के अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस कोविद केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है. इसमें अभी तक सात रोगी एडमिट हो चुके हैं, जिसकी रहने, खाने एवं दवा की व्यवस्था मुफ्त में की जा रही है. कोविद केयर सेंटर के संयोजक रमण बागड़िया एवं सह संयोजक हेमंत अग्रवाल ने सभी मारवाड़ी समाज के सदस्यों से अपील है कि जिस किसी मारवाड़ी समुदाय के लोगों में कोरोना से पीड़ित कोविद केयर सेंटर में आना चाहते हैं, वह व्यक्ति या उनके रिश्तेदार संपर्क कर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
कोविद केयर सेंटर में निःशुल्क खाने पीने की व्यवस्था के अलावा निशुल्क दवाइयां एवं ऑक्सीजन सेवा भी उपलब्ध करवाई गई हैं. इसके अलावा जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर ही रह कर इलाज करवाना चाहते हैं. उनके लिए भी निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श की व्यवस्था की गई है. जरूरत पड़ने पर उनके घर पर ही निःशुल्क दवाइयां एवं खाना हमारी तरफ से भेजा जाएगा. रमण बागड़िया ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य समुदाय के लोगों को भी कोविद केयर सेंटर में जगह उपलब्ध कराई जाएगी.