भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 19 रोगियों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 2251 हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है. इसके साथ ही बालेश्वर, बरगढ़, बलांगीर, बौध, गंजाम, जगतसिंहपुर, कंधमाल, खुर्दा, मालकानगिरि, नुआपड़ा, रायगड़ा और संबलपुर में एक-एक रोगियों की मौत हुई है. इसके साथ ही पुरी और सुंदरगढ़ में दो रोगियों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, इन सभी रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है. अनुगूल जिले में एक 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो कि मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और पल्मोनरी वेनो-ओक्लूसिव बीमारी से भी पीड़ित था. अनुगूल जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जिले की एक 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो इडियोपैथिक जनरलाइज्ड एपिलेप्सी से भी पीड़ित थी. बालेश्वर जिले में एक 36 वर्षीय पुरुष, बरगड़ जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष तथा खुर्दा के भुवनेश्वर में एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बलांगीर जिले में 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन से पीड़ित थी. बौध जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष, गंजाम जिले में एक 29 वर्षीय पुरुष, जगतसिंहपुर जिले में एक 35 वर्षीय पुरुष, कंधमाल जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष, मालकानगिरि जिले में एक 45 वर्षीय महिला, नुआपड़ा जिले में एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में 52 व 91 साल के पुरुषों की मौत हुई है. 91 साल का पुरुष उच्च रक्तचाप और पार्किंसंस रोगों से भी पीड़ित था. रायगडा जिले में 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. संबलपुर जिले में 47 वर्षीय पुरुष तथा सुंदरगढ़ जिले में 58 वर्षीय पुरुष तथा 51 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …