कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने जिले में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. जिले के चाउलियागंज थाने की पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक बाइक उठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कुल 18 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. यह जानकारी कटक डीसीपी प्रतीक सिंह गुरुवार को दी.
सिंह ने कहा कि बुधवार को ओएमपी चौराहे पर चाउलियागंज थाने की टीम वाहनों चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान आरोपियों को पकड़ा गया. दोनों बिना किसी रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक पर सवार थे.
पुलिस ने पाया कि यह एक चोरी की बाइक थी और दोनों आरोपियों को पहचान के लिए थाने लायी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंटू उर्फ अभय बहादुर और दिपुना उर्फ दीपक नायक के रूप में बतायी गयी है. इसके बाद यह पाया गया कि पिंटू सीडीए चरण-II से तीन बाइक चोरी करने में शामिल है और उसे पहले गिरफ्तार किया गया था.
आगे पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया है कि वे पेशेवर बाइक-लिफ्टर हैं. वे हीरो ग्लैमर बाइक को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें अनलॉक करना आसान है.
सिंह ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्ति बाइक चोरी कर रहे थे और प्रत्येक को 7000 से 8000 रुपये में बेच रहे थे. उनके पास मनु उर्फ मनोज मलिक के रूप में पहचाने जाने वाले गुरुदीघाटिया में एक रिसीवर था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बाइक बरामद की है. पता चला है कि ये ज्यादातर मोटरसाइकिलें कटक एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल के साथ-साथ भुवनेश्वर में पटिया इलाके से चुराते थे.