भुवनेश्वर- राज्य की चार बड़ी नदियों में 40 जलाशय बनाये जाएंगे। समुद्र में जा रही जल को रखने के लिए इन जलाशयों को तैयार किया जाएगा। जल संपदा विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन नदियों में इन जलाशयों का निर्माण किया जाएगा, उनमें महानदी, बैतरणीँ, ब्राह्मणी व ऋषिकुल्या नदी शामिल है। यह कार्य पांच सालों में पूरा किया जाएगा।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …