भुवनेश्वर- जाजपुर जिले के बडचणा प्रखंड के तिलपदा गांव के पास सड़क पर एक नवजात बच्ची सड़क पर पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसे देखा व अस्पताल लेकर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि बीती रात किसी ने बच्ची को सड़क पर छोड़कर चला गया होगा। स्थीनीय लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। डाक्टरों ने कहा कि बच्ची तीन–चार दिन की है। जिला शिशु संरक्षण यूनिट के सदस्यों को बच्ची को सौंप दिया गया है।
Check Also
ओडिशा विजिलेंस ने दो वस्त्र निरीक्षकों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने आज बौध स्थित सहायक निदेशक, वस्त्र कार्यालय के दो वस्त्र निरीक्षकों …