कटक. कटक नगर निगम ने घरों में संगरोध में रहने वाले लोगों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है 1800 345 8289. इस नंबर पर कोरोना के कारण घरों में संगरोध में रहने वाले लोग 24×7 तत्काल चिकित्सा परामर्श और सहायता प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी कटक नगर निगम ने ट्विट कर दी है. सीएमसी ने लोगों से आग्रह किया है कि आपातकालीन स्थितियों के मामले में संपर्क करें. साथ ही उसने यह भी नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी अन्य उद्देश्य के लिए इस नंबर पर संपर्क न करें.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …