भुवनेश्वर. राज्य में टीका के अभाव में कुल 900 टीकाकरण केन्द्र बन्द हो गये हैं. राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 1,13,563 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अब तक राज्य में 42 लाख 29 हजार 703 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.उन्होंने कहा कि शनिवार को राज्य को ढाई लाख कोविसिल्ड टीका प्राप्त हुआ है. उसे विभिन्न जिलों में भेज दिया गया है. अधिक संक्रमण वाले जिले जैसे खुर्दा, सुंदरगढ, कटक, बरगढ़, नुआपड़ा आदि जिलों को प्राथमिकता के आधार पर टीका भेजा गया है.उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 2.33, 658 डोड कोविसिल्ड टीका व 77960 डोज कोवैक्सिन टीका उपलब्ध है. इस तरह से कुल 3.1 लाख टीका उपलब्ध है.आज से टीका उत्सव मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में जागरुकता पैदा कर अधिक टीकाकरण व कम वेस्टेज. हमारे यहां टीका खराब होनी मात्रा काफी कम है. जितना भी टीका है वे सोमवार तक समाप्त हो जाएगा. टीका यदि नहीं आता को टीकाकरण की प्रक्रिया बाधित होगी. वर्तमान में 579 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है तथा नौ सौ केन्द्र बन्द हो चुके हैं.
Check Also
ओडिशा में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 3,000 करोड़ से मंजूर
ओडिशा के सौर ऊर्जा उत्पादन का हब बनने की संभावना भुवनेश्वर। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास …