-
नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम ने किया सम्मानित
कटक. समाजसेवी एवं गोभक्त नथमल चनानी (मामाजी) को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्वी ओडिशा का प्रांतीय अध्यक्ष मनोनित किया गया है. इस अवसर पर उनके तुलसीपुर निवास पर नन्द गांव वृद्ध गोसेवा आश्रम की ओर से अभिनंदन किया गया. गोशाला के चेयरमैन गो भक्त डा किशनलाल भरतिया, को-चेयरमैन देवकी नंदन जोशी एवं समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल ने उन्हें उत्तरी, पुष्प गुच्छ तथा गोमाता की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया ने कहा कि मामाजी बहुत ही लंबे समय से काफी संगठनों में विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए बहुत ही अच्छे से अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहे हैं. इस अवसर पर उपस्थित उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, सचिव पदम भवसिंहका, सहसचिव प्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल, हनुमान केड़िया आदि ने भी उनको बधाई दी. पुरूषोतम अग्रवाल अपनी कविता के माध्यम से मामाजी के कार्यों की सराहना की. नथमल चनानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तन मन एवं धन से तथा सभी समाज बंधुओं के सहयोग से अपने इस दायित्व का निर्वाह करते हुए संगठन को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का पूर्ण प्रयास करूंगा.