जाजपुर- ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधडिहा के पास एक बस के पलट जाने से सात य़ात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद घायलों को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की सहायता से धर्मशाला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के गोलकुंडा से एक बस कटक यात्रियों को लेकर आ रही थी। इस बस में 25 यात्री थे। इस दौरान बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग तत्काल पहुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाय़ा।
Check Also
ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात
देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
