शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सत्यब्रत मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा के कटक युवा मोर्चा ने बिजली की कीमतों में वृद्धि को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ रानीहाट चौक पर बिजली कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के सामने धरना दिया. जहां करोना महामारी के कारण आम जनता की आर्थिक रीढ़ की हड्डी टूट रही है, वहीं 30 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि होने के कारण लोगों में बेचैनी से बढ़ी हुई है. वहां मौजूद नेताओं ने कहा कि 30-प्रति यूनिट मूल्यवृद्धि होने के कारण गरीब लोगों के घरों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. भाजपा नेता सिकंदर अली ने कहा कि नेताओं ने अगले सप्ताह के भीतर इसको तत्काल निरस्त करने की मांग की है. इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा के विवेकानंद नायक, विश्वरंजन मिश्र, रतन मोहंती, सुधीर शतपथी, जयकृष्ण स्वाईं, शिवप्रसाद सेठी, पूर्णचंद्र जेना, देवानंद सिंह, सुभाष मोहंती, शिवेश मिश्र, सत्य पटनायक, रंजन बेहरा, कल्याणी महला, सूर्यन, सूर्या शेट्टी, श्रीकांत बेहरा, यास्मीन बीबी, योगेंद्र बेहरा, पूर्णचंद्र भंज, बचन दास, नरेश वरलावाला, पार्वती दास, श्याम साहू, सार्थक राय, मोहम्मद अजमल, सत्यरंजन डेल्ही, बिनय दास, सब्यसाची मिश्रा, विजय सेठी, जीतू राठी, राजू सेठी, अरिजीत मोहंती, विश्वनाथ सामल, लिपुना समल, तुलु सामल, चित्तानंद सिंह, हिना सामल, राजा नाइक, सोनू सामल, कुना सामल, दीपक सामल, सुकांत पंडा, अनिल नायक, मुन्ना अधकारी, शिव सामल, बिट्टू मोहंती, चित्तंजगंज दास, नरेंद्र दास, राहुल मोहंती, टूटू नायक, विशाल नाइक, तुषार नायक, प्रशांत बेहरा, गोविंद नायक, शरत भोल, सस्मिता बारिक, शरत विस्वाल, केके राव, नरेंद्र दास उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …