संबलपुर। पिछले कुछ माह से चल रहे वाद-विवाद के बीच आखिरकर ठेलकुली स्थित भूषण स्टील लिमिटेड को जिंल स्टील लिमिटेड ने खरीद लिया। गौरतलब है कि संबलपुर जिले के ठेलकुली में वर्ष 2004 यह कारखाना काम कर रहा था। कारखाना के मालिक संजय सिंघल ने विभिन्न बैंको से 50 हजार करोड़ रूपया कर्ज लेकर दिवालिया हो गए थे। जिसके बाद विभिन्न बैंकों ने कारखाना को अपने कब्जे में लिया पिछले चार सालों से बैंको का समूह की इस कारखाना का संचालन कर रहा था। कुछ माह पहले एनसीएलटी की ओर से इस कारखाना का निलाम करने हेतु बिडिंग आमंत्रित किया गया था। इस दौरान टाटा कंपनी ने इस कारखाना को लेने की इच्छा व्यक्त किया। किन्तु टाटा कंपनी से अधिक राशि जिंदल स्टील लिमिटेड मसलन एनसीएलटी ने इस कारखाना की जिम्मेदारी जिंदल का सौंपने का फैसला ले लिया। गत शुक्रवार को जिंदल कंपनी ने समझौते के अनुसार 19 हजार 350 करोड रूपया प्रदान किया और भूषण कंपनी का मालिकानात्व अपने नाम कर लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
