पटनागढ़। बलांगीर सांसद श्रीमती संगीता सिंहदेव ने संसद में बलांगीर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग उठायी। श्रीमती सिंहदेव ने इस दौरान बलांगीर-खोर्धा रेल परियोजना हेतु बजट में 1050 करोड़ रूपए की व्यवस्था करने पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। इसके बाद बलांगीर से नूआपाड़ा के बीच भाया पटनागढ़ नए रेल लाइन बिछाए जाने, हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस एवं समलेश्वरी एक्सप्रेस को पुन: चलाए जाने, इस्पात एक्सप्रेस का संप्रसारण कांटाबांजी तक किए जाने, जम्मूतावी एक्सप्रेस का संप्रसारण संबलपुर से टिटिलागढ़ तक किए जाने, संबलपुर-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संप्रसारण बलांगीर तक किए जाने, बलांगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संप्रसारण टिटिलागढ़ तक किए जाने एवं बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संप्रसारण टिटिलागढ़ तक किए जाने की मांग सदन पर रखा। इसके अलावा श्रीमती सिंहदेव ने हीराकुद एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित चलाए जाने, समता एक्सप्रेस को पांच दिन के बदले सात दिन चलाए जाने एवं इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव देवगांव एवं लोइसिंहा में करने की मांग रखा।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …