भुवनेश्वर । आदिवासी मेला आगामी 26 जनवरी से भुवनेश्वर के इडको प्रदर्शनी मैदान में आयोजित होगा। नौ फरवरी तक चलने वाले इस मेले में आदिवासियों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस मेले को सफल बनाने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के सचिव रंजना चोपड़ा की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया और इसमें तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। आगामी 26 जनवरी शाम को इस मेले का उद्घाटन होगा। इस मेले में 8 विभाग रहेंगे। मेले में अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से करने के लिए इस बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय किया गया है। इस तैयारी बैठक में अग्निशमन विभाग के अधिकारी, भुवनेश्वर महानगर निगम के अधिकारी, खुर्दा के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, कृषि व उद्यान कृषि विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
28 मार्च से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा शहरी समृद्धि उत्सव
भुवनेश्वर। आगामी 28 मार्च से 12 अप्रैल तक राज्य के शहरी निकायों में समृद्धि उत्सन मनाया जाएगा। इस दौरान शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब लोग विशेष कर महिला स्वयं सहायक समूहों के सदस्यों के आर्थिक विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहरी विकास प्राधिकारण (सूडा) से जुडे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।