-
संबलपुर, राउरकेला, भुवनेश्वर और पुरी में सेरो सर्वे भी हो सकता है शुरू
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना जतायी गयी है और इसे देखते हुए हर दिन 7300 आरटीपीसीआर टेस्ट होगा तथा बाहर से आने वालों का टेस्ट किया जायेगा. इतना ही नहीं ओडिशा के कई जिलों में सेरो सर्वे भी किया जायेगा. हालांकि वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला नियंत्रण में है, लेकिन गत दो माह से पूरे देश में संक्रमण बढ़ रहा है. कुछ दिनों से 24 घंटों में 24 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ निरंजन मिश्र ने कहा कि यह कोरोना की दूसरा लहर है या नहीं इसे बता पाना अभी संभव नहीं है. ऑनलॉक होने के कारण यातायात में बढ़ोतरी हुई है और लोग थोड़ी ढिलाई बरत रहे हैं. इसलिए राज्य में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका है.
देश में हालात को देखते हुए राज्य में प्रतिदिन सेवन 7300 आरटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ-साथ स्थिति की निगरानी करने के लिए विभागीय विशेष सचिव डॉ अजीत कुमार मोहंती को जिम्मेदारी दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री किशोर दास ने कहा कि बाहर के राज्यों में कोरोना स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है. बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए एक विशेष गाइडलाइन तैयार कर सभी जिलाधिकारियों व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजा गया है. आरएमआरसी के निदेशक को सेरो सर्वे के लिए प्रस्ताव दिया गया है. संबलपुर, राउरकेला, भुवनेश्वर और पुरी में यह सर्वे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग सर्विलेंस में बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रहे हैं. दो माह में 5 राज्यों में आक्रांताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इन सभी राज्यों की स्थिति को देखकर हमें जागरूक होना पड़ेगा. टेस्टिंग और ट्रेसिंग को जोरदार किया गया है. विदेश व बाहर राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर जा रहा है.
राज्य में प्रतिदिन एक लाख वरिष्ठ नागरिकों को का टीकाकरण करने का लक्ष्य
राज्य में प्रतिदिन एक लाख वरिष्ठ नागरिकों को का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के परिवार स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्रही ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रविवार वह अवकाश के दिन के अलावा अन्य सभी दिनों में टीकाकरण होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण के लिए 700 केंद्र चल रहे हैं और इसे बढ़ाकर 1000 किया जाएगा. गर्मी बढ़ने के कारण टीका केंद्र टीकाकरण केंद्रों में भी बढ़ोतरी की गई है. वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी व फ्रांट लाइन कोरोना वरियर्स के टीकाकरण की प्रक्रिया भी एक साथ चल रही है.