भुवनेश्वर – भद्रक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर बंत चौक के निकट एक उर्स यात्रियों को लेकर जा रही बस व ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 अन्य घायल हो गये हैं। घायलों को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सात लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल व अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के एक बस उर्स के लिए धामनगर से वासुदेवपुर की ओर जा रही थी। सुबह लगभग चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर निर्माण काम के कारण डाइवर्सन रोड पर एक ही रुट में वाहन चर रहे थे। इसी दौरान बस व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। बस के चालक समेत कुछ लोग फंसे होने के कारण गैस कटर के जरिये काट कर उन्हें बाहर निकाला गया। घायलों को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सात लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल ले जाया गया है। भद्रक के जिलाधिकारी ज्ञानरंजन दास, उप जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक दुर्घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद ये अधिकारी भद्रक अस्पताल पहुंच कर भी घायलों की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
–