केन्दुझर- केन्दुझर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -20 पर धकोटा चौक के पास मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य़ घायल हो गये हैं। एक कार व ट्रलर के बीच टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का परिचय नहीं मिल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के हाद कार से लौट रहे थे। तभी कार व ट्रलर के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद घसिपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले आनंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया। दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गदया है। ट्रलर का ड्राइवर वहां से भाग निकला।
Check Also
ओडिशा के बच्चों को वैश्विक ज्ञान की खोज के लिए तैयार करना हमारी प्राथमिकता : धर्मेंद्र प्रधान
एसडीआई भुवनेश्वर में ‘द एजुकेशन डायलॉग’ कार्यक्रम को किया संबोधित भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
