संबलपुर। गौ वध एवं गौ तस्करी बंद किए जाने की मांगपर सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली निकाला। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए एसपी कार्यालय पहुंची और वहांपर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में इनदिनों गौ तस्करी एवं गौ हत्या की वारदात बढ़ गई है। इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस जल्द से जल्द ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करे। अन्यथा आनेवाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा। सुधीर रंजन बहीदार के नेतृत्व में निकले इस रैली में बजरंग दल के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …