कटक. लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं लायन मंजू सिपानी की अध्यक्षता में लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की तरफ से गर्मी को देखते हुए गायत्री पीठ सीडीए, कटक, प्रांगण में शीतल पेयजल केंद्र स्थापित किया गया है.
लायन वाइस डिप्टी गर्वनर लायन गौरीशंकर अग्रवाल, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन शरत प्रधान की उपस्तिथि में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रफुल्ल सामल द्वारा गायत्री मंदिर, सीडीए में ठंडी पानी मशीन का उद्घाटन किया गया.
मंदिर के पुजारियों द्वारा मंत्र उच्चारण से बहुत ही पवित्र वातावरण में उद्घाटन समारोह हुआ. डीजी प्रफुल्ल सामल ने पर्ल क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्ल मेंबर्स ने अपनी सेवा द्वारा मानवता की मिशाल कायम की है.
इस कार्य में लायन डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सम्पत्ति मोड़ा, प्रेसिडेंट लायन मंजू सिपानी, सेक्रेटरी लायन सारला सिंघी, कैबिनेट मेंबर लायन संतोष चांडक, लायन अलका सिंघी, लायन रंजू अग्रवाल, लायन विनोद नाहटा, लायन अर्चना चौधरी की उपस्तिथि रही.