-
किसी ने दीवार पर लिखा, मौत के लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार
मालकानगिरि – मालकानगिरि के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल के व्यक्तिगत सहायक देव नारायण पंडा की मौत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके मौत कारण को लेकर संशय बरकरार है। उधर, बुधवार को जिलाधिकारी के सरकारी कार्यालय की दीवार पर किसी ने उनकी मौत के लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार हैं, लिख दिया है। किसने इस बात को लिखा अभी यह स्पष्ट नहीं है। इस बात को किसने लिखा है, इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को मालकानगिरि जिले के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल के व्यक्तिगत सहायक देव नारायण पंडा लापता हो गये थे। इसके बाद गत 28 दिसंबर को उनका शव जिले के सतीगुडा डैम से बरामद किया गया था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कार्यालय के दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। उनके परिवार में किसी प्रकार का कलह नहीं था।
–