भद्रक-अंग्रेजी नववर्ष पर जीरो नाइट सेलिब्रेशन के दौरान भद्रक में एक युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। भद्रक जिले के जलंगा गांव में सत्यव्रत शिअल नामक युवक की हत्या कर दी गई है। इस बारे में सूचना दिये जाने के बाद भद्रक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच का कार्य शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सत्यव्रत अपने गांव में अन्य युवकों के साथ भोज में शामिल होते समय उनका कुछ अन्य युवाओं से किसी बात को लेकर कलह हुआ । इसके बाद कुछ युवाओं ने उन्हें लोहे का ऱड व डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उनके शव को स्थानीय यूको बैंक के बारंदे में फेंककर चले गये। इस बारे में उनके परिवार के लोगों द्वारा शिकाय़त किये जाने के बाद भद्रक ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
–