-
जिला अधिवक्ता संघ ने भी कार्रवाई का भरोसा दिया
राजेश बिभार, संबलपुर
एसडीजेएम कोर्ट का नकली आदेश दिखाकर पुलिस द्वारा जब्त एक ट्रक को छुड़ाने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस अवैध कारसादी को एक अधिवक्ता ने ही अंजाम दिया। अंतत: उसकी चोरी पकड़ी गई और उसे जेल की हवा खानी पड़ी है। आरोपी वकील का नाम ब्रजमोहन प्रधान बताया गया है तथा वह पडिय़ाबाहाल के बड़तुरांग गांव का रहनेवाला है। जुजुमुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर बसियापाड़ा स्थित मिलिट्री चौक के पास ट्रक संख्या एमएच 46 बीबी 4378 के ठोकर में एक स्कूटी आरोही प्रेमकुमार खेती की मौत हो गई थी। इच्छापाल गांव निवासी प्रेमकुमार उस दिन एक इ-स्कूटी खरीदकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया। जुजुमुरा पुलिस ने मामले पर कार्रवाई आरंभ किया और दुर्घटना घटानेवाली ट्रक को जब्त करने सहित चालक राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ दिन पहले राजेश जमानत पर रिहा हुआ और जब्त ट्रक को थाना से बाहर लाने हेतु अधिवक्ता ब्रजमोहन प्रधान से संपर्क किया। आरोप है कि उस ट्रक को बाहर करने हेतु ब्रजमोहन ने एसडीजेएम का नकली आदेश बनवाया और विधिवत उसमें स्टांप भी लगवाया। इसके बाद वह सीधा जुजुमुरा थाना पहुंचा और वाहन छोडऩे की जिद करने लगा। पुलिस को जब उसके गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने कोर्ट के कर्मचारियों से संपर्क किया और इस आदेश की असलियत जानने का प्रयास किया। कोर्ट के कर्मचारियों ने जब साफ किया कि एसडीजेएम कोर्ट ने इस तरह का कोई आदेश पारित किया ही नहीं है तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जुजुमुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जिला अधिवक्ता संघ ने भी वकील के इस अपराध की निंदा किया है तथा उसके खिलाफ सांगठनिक कार्रवाई का भरोसा दिया है। बताया जाता है कि टाउन थाना में इस प्रकार का एक जालसाजी मामला दर्ज किया गया है, उसमें भी अधिवक्ता ब्रजमोहन प्रधान की संलिप्तता उजागर हुई है। शहर के लोगों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग किया है।