कटक. उद्योगपति, वरिष्ठ समाजसेवी, संस्कृति पुरुष तथा भरतिया चैरिटेबुल ट्रस्ट के चेयरमैन डाक्टर किशनलाल भरतिया को श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर के रूप में नामित किये जाने पर शनिवार को नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन छह मार्च को शाम 5.30 बजे कटक टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी कमल सिकरिया ने दी. उन्होंने बताया कि डा किशनलाल भरतिया को श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर के रूप में नामित किया जाना समाज के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि कटक की सभी धार्मिक संस्थाओं की ओर से उनके पदाधिकारी डा भरतिया का नागरिक अभिनंदन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि ओडिशा के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर डा गणेशीलाल ने डा किशनलाल भरतिया समेत तीन लोगों को इस पद के लिए नामित किया है. कटक जिला निवासी डा किशनलाल भरतिया एक वरिष्ठ समाजसेवी होने के साथ-साथ एक उद्योगपति भी हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए कीट विश्वविद्यालय ने डी-लिट की उपाधि से भी नवाजा है. डा किशनलाल भरतिया का जीवन समाजसेवा एवं भजन-कीर्तन के प्रति समर्पित है.
इस पद पर नामित किये जाने पर डा किशनलाल भरतिया ने कुलाधिपति और राज्यपाल डा गणेशीलाल के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह इस पद की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. डा किशनलाल भरतिया को इस पद नामित किये जाने के बाद उनके शुभचिंतिक और चहेते शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

