संबलपुर। जिला अस्पताल में पत्रकार सरोज साहू समेत अन्य चिकित्साधीन मरीजों को एक्सपायरी सलाइन चढ़ाए जाने का प्रबल विरोध आरंभ हो गया है। शहर के पत्रकारों ने इस मुद्दे पर खुलकर मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार की सुबह पत्रकारों की एक टीम ने डीएम शुभम सक्सेना से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच कर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारी एवं अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपनेवाले पत्रकारों में शिवप्रसाद मेहेर, ब्रजमोहन साहू, दीपक पंडा, श्रवण कुमार पति, अमनदीप सिंह सालूजा, सत्यजीत महापात्र, नवीन दास, अमलेन्दू नायक, गुणमणी विश्वाल, धर्मेन्द्र पटनायक, समीर षाड़ंगी, संजीव पाणिग्राही, देवाशीष बेहेरा, सुधांशु शेखर महाराणा, सुकांत कर, हिमांशु शेखर मिश्र एवं रमाकांत विश्वाल समेत अन्य लोग शामिल थे।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …