संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय स्टेडियम आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट समाप्त हो गया। प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा के प्रशांत एवं सनत की जोड़ी ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। जबकि संबलपुर के कालिया एवं साहिल रनर्सअप रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला क्रीड़ा संघ के महासचिव दुलाल प्रधान, पत्रकार प्रमोद पटनायक, प्रवीण कुमार सिंहदेव एवं समाजसेवक आतिफ आलम बतौर अतिथि शामिल हुए और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …