सम्बलपुर. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) को पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धी के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सीआईआई ओडिशा की वार्षिक बैठक में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कोल इंडिया लिमिटेड की प्रमुख कोयला उत्पादक कंपनी एमसीएल को उक्त पुरस्कार प्रदान किया. एमसीएल की ओर से पर्यावरण और वन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) डीके खंडा, खान व बचाव विभाग के राजीव कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) एवं आनन्द विहार चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक डा जेके मिश्र ने उक्त पुरस्कार ग्रहण किया. 12 दिसंबर, 2020 को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक प्रतियोगिता में एमसीएल को दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

