-
रात में गरीब लोगों को ठहरने के लिए स्कूलों व सरकारी भवनों को खुला रखने के लिए निर्देश
भुवनेश्वर- राज्य में पारा लगातार कम हो रहा है। इसके साथ मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक तापमान कम रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने रविवार तक 18 जिलों में ओरेंज वार्निंग देने के साथ साथ आगामी 31 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस तरह की ठंड रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सुंदरगढ़, देवगढ़, केन्दुझर, अनुगुल, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, ढेंकानाल, बालेश्वर, भद्रक, कटक, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, बौद्ध, सोनपुर व बलांगीर में ठंड की स्थिति जारी रहेगी। केन्दुझर, मयूरभंज, अनुगूल, बालेश्वर व देवगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तापमान काफी कम रह सकता है। इसी तरह कंधमाल, कलाहांडी, कोरापुट व बलांगीर जिले में रविवार की सुबह अधिक कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनपुर में राज्य में सबसे न्यूनतम 4 डिग्री सेलसियस तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह गोपालपुर में सर्वाधिक तापमान 27.5 डिग्री सेलसियस तापमान रिकार्ड किया गया। केन्दुझर में 5.6 डिग्री, झारसुगुड़ा में 5.8 डिग्री, संबलपुर में 7.4. टिटिलागढ़ में 7 डिग्री व बालेश्वर में 7.6 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया है। रात के तापमान में आगामी दो-तीन दिनों में 4 से 6 डिग्री तक की कमी आ सकती है।
भारी ठंड के कारण स्कूलों व सरकारी भवनों को खुला रखने के लिए निर्देश
राज्य में पड़ रही भारी ठंड को ध्यान में रखते हुए विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने सभी जिलाधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। एसआरसी कार्य़ालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी प्रखंड, तहसील, ग्राम पंचाय़तों में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। गरीब लोगों को रात को रहने के लिए स्कूलों व सरकारी भवनों को रात में खुला रखने के लिए इस निर्देश में कहा गया है।