भुवनेश्वर. विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों के नारेबाजी के बीच ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र का प्रारंभ हुआ. दोनों पार्टियों के विधायकों ने कोटिया, धान मंडी तथा राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर नारेबाजी करने के साथ-साथ राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बहिर्गमन किया.
निर्धारित कार्य सूची के अनुसार राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल 11 बजे सदन में पहुंचे और अपना अभिभाषण पढ़ना प्रारंभ किया. सबसे पहले कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने इन तीन मुद्दों को लेकर नारेबाजी की. इसके कुछ समय के बाद कांग्रेस विधायकों ने बहिर्गमन किया. इसके कुछ समय के बाद भाजपा विधायकों ने भी बहिर्गमन किया.