संबलपुर। अंईठापाली थाना अंतर्गत हुए बहुचर्चित आदिवासी महिला गैंगरेप प्रकरण में चार्जसीट दाखिल कर दिया गया। अंईठापाली पुलिस ने मात्र बीस दिनों में मामले की छानबीन समाप्त किया और 205 पेजों का चार्जसीट अदालत में दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि इस घटना में अंईठापाली पुलिस ने शिवशंकर नायक उर्फ शिवा, महेश सेठ, अकूू्रर छुरिया एवं डोलामणी भूए उर्फ भांगडूबी को गिरफ्तार किया और हवालात की हवा खिला दिया। तब से चारों आरोपी जेल बंद हैं। अब जब पुलिस ने चार्जसीट दाखिल कर दिया है तो बहुत जल्द आरोपियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा, इसकी पूरी संभावना बनती नजर आ रही है।
Check Also
आयुर्वेद एक पूर्ण स्वास्थ्य विज्ञान – मोहन माझी
राज्यस्तर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2025 का आयोजन मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद …