संबलपुर। अंईठापाली थाना अंतर्गत हुए बहुचर्चित आदिवासी महिला गैंगरेप प्रकरण में चार्जसीट दाखिल कर दिया गया। अंईठापाली पुलिस ने मात्र बीस दिनों में मामले की छानबीन समाप्त किया और 205 पेजों का चार्जसीट अदालत में दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि इस घटना में अंईठापाली पुलिस ने शिवशंकर नायक उर्फ शिवा, महेश सेठ, अकूू्रर छुरिया एवं डोलामणी भूए उर्फ भांगडूबी को गिरफ्तार किया और हवालात की हवा खिला दिया। तब से चारों आरोपी जेल बंद हैं। अब जब पुलिस ने चार्जसीट दाखिल कर दिया है तो बहुत जल्द आरोपियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा, इसकी पूरी संभावना बनती नजर आ रही है।
Check Also
भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति हिरासत में
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के यूनिट-4 के रामपुर बस्ती क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध …