भुवनेश्वर. एकाम्र क्षेत्र के दो मंदिरों से राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण के ड्राफ्ट बाय-लॉ को वापस किया जाए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर इस आशय की मांग की है. साथ ही उन्होंने ओडिशा के सांसदों को केन्द्र सरकार के समक्ष इस मामले को उठाने के लिए अपील की है.
पटनायक ने शुक्रवार को इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि एकाम्र क्षेत्र के अनंत वासुदेव मंदिर व ब्रह्मेश्वर मंदिर के लिए एनएमए द्वारा जारी किये गये ड़्राफ्ट बाय-लॉ को केन्द्र सरकार तत्काल वापस लें. उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय एजेंसियों को चाहिए कि इस तरह के संवेदनशील धार्मिक मुद्दों पर राज्य को विश्वास में लें.
उन्होंने कहा कि ओडिशा के सांसद इस मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार व केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के सामने उठायें. यह ओडिशा के लाखों श्रद्धालुओं के भावना तथा सेवायतों के आजीविका के साथ जुड़ा हुआ विषय है. साथ ही यह प्रभु श्रीलिंगराज की रीति-नीति के साथ जुड़ा हुआ है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …