संबलपुर। ऑपेरा मिस इंडिया ऑनलाइन प्रतियोगिता में संबलपुर की एक और बेटी दीपन्विता पति ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में दीपन्विता ने रर्नस अप का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से अनेकों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें दीपनिव्ता का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसने रनर्स अप का पुरस्कार जीता। दीपन्विता संबलपुर शहर के गोपालमाल निवासी प्रदीप पति की ज्येष्ट कन्या हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शहर में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इससे पहले अंईठापानी की मीमांशा रथ ने मिस इंडिया प्रथम रनर्स अप का खिताब जीत कर शहर का गौरव बढ़ाया था।
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …