Home / Odisha / भारतीय प्रशासनिक सेवा स्तर पर सामान्य फेरबदल

भारतीय प्रशासनिक सेवा स्तर पर सामान्य फेरबदल

भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के स्तर पर एक छोटा फेरबदल किया है। इस संबंध में साधारण प्रशासन विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार, श्रम आयुक्त निरंजन साहु को संबलपुर के उत्तरांचल आरडीसी के रुप में नियुक्ति दी गई है। उनके स्थान पर एन.थिरुमाला नायक को श्रम आयुक्त के रुप में नियुक्त किया गया है। डा नायक वर्तमान में मत्स्य निदेशालय के निदेशक हैं। इसी तरह कटक स्थित रजिस्ट्रेशन आईजी प्रशांत सेनापति को ओबीसी, एससी एसटी निदेशालय के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव सुशांत महापात्र को निदेशक, इस्टेट के रुप में जिम्मेदारी दी गई है। साधारण प्रशासन विभार के वी. जयकुमार को आय़ुष निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है। मयूरभंज जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी सुश्री आबोली सुनील नरवाने को राउरकेला के एडीएम के रुप में नियुक्ति दी गई है।

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …