-
कहा- हम प्यार के विरोधी नहीं, पश्चिमी सभ्यता का करते हैं विरोध
भुवनेश्वर. वेलेंटाइन डे खिलाफ बजरंग दल जागरुकता फैलाएगा. इसके लिए जगह-जगह पोस्टरिंग की जायेगी और युवाओं से इसे नहीं मनाने की अपील की जायेगी. यह जानकारी बजरंग दल के संयोजक प्रभात भूषण त्रिपाठी ने दी. उन्होंने मीडिया से कहा कि बजरंग दल पश्चिमी सभ्यता का विरोध करता है और प्रेम के प्रति विरोध में नहीं. हम प्यार के विरोध में नहीं हैं. हम सनातन हैं. सनातन धर्म प्रेम का उपदेश देता है, लेकिन हम पश्चिमी संस्कृति के विरोधी हैं. त्रिपाठी ने कहा कि हम वेलेंटाइन डे के पालन के खिलाफ पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूकता पैदा करेंगे, क्योंकि यह पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस दिन को एक अलग तरीके से देखें, क्योंकि पिछले साल उनके संगठन ने इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया था. उस सयम पुलवामा में कई सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. उन्होंने लोगों से वेलेंटाइन डे के दिन पश्चिमी संस्कृति के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की.