संबलपुर। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम ओडिशा के पांच जिलों में शीत लहर का प्रकोप और बढ़ेगा। उन जिलों में सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, बलांगीर एवं कलाहांडी शामिल हैं। आनेवाले चंद घंटों में ही मौसम का पारा बदलेगा और प्रचंड शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड अनुभव किया जाएगा। मौसम विभाग ने उन पांच जिलों मे येलो वार्निंग जारी कर दिया है। सभा जिला प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बच्चे, वृद्ध तथा मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। लोगों से कुहारे के समय वाहन सावधानी से चलाने का अनुरोध किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
